पलवल गैंगरेप मामले में पुलिस का दावा, एक आरोपी के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी पीड़ित महिला पलवल:हरियाणा के जिला पलवल में महिला को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Woman Gangraped In Palwal Haryana:दरोगा ही बन गया दलाल,हरियाणा में शिकायत लेकर पहुंची महिला को सौंपा दूसरों को, दरोगा समेत 7 लोगों पर केस दर्ज
DSP ने दी मामले की जानकारी: डीएसपी साकिर हुसैन ने बताया कि हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने 3 सितंबर को पुलिस को शिकायत दी थी. दरअसल, महिला का अपने पति के साथ मनमुटाव हो गया था. जिसकी शिकायत देने पीड़िता 23 जुलाई को हसनपुर थाने पहुंची थी. थाने में महिला की मुलाकात शिवचरण से हुई. जिसने उसकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया था. महिला का आरोप है कि थानेदार ने उसे जबरन बल्ली नामक व्यक्ति के साथ भेज दिया था.
महिला का आरोप: बल्ली पीड़िता को खेतों में बने कोठरे में ले गया. जहां पहले से ही निरजंन व भीम नामक व्यक्ति मौजूद थे. तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ गैंगरेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर फोटो भी खींच लिए. वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीनों उसे पलवल में एक महिला के घर पर लेकर चले गए. जहां पीड़िता को रात भर रखा गया था और नशीली दवाई देकर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया.
'आरोपी ने थानेदार को दिए 1 लाख रुपये': इसके बाद वह महिला भी इन तीनों के षड्यंत्र में शामिल हो गई, जिसके घर पर आरोपी पीड़िता को लेकर आए थे. इसके बाद चारों ने मिलकर पीड़िता को बिजेंद्र नामक एक व्यक्ति को बेच दिया. बिजेंद्र ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद अपने साले गजेंद्र के पास छोड़ दिया. पीड़िता का आरोप है कि गजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद थानेदार शिवचरण की मौजूदगी में उससे जबरन खाली कागजों पर दस्तक व अंगूठा लगवा दिया. जिसकी एवज में बिजेंद्र ने थानेदार को एक लाख रुपये दे दिए. जिसके बाद थानेदार शिवचरण ने कहा कि वह बिजेंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बिजेंद्र और थानेदार शिवचरण ने उसे बंधक बना दिया.
ये भी पढ़ें:Honey Trap in Rewari: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर युवक से ऐंठे साढ़े 3 लाख रुपये, न्यायिक हिरासत में युवती
पीड़ित महिला ने बताई आपबीती: 30 अगस्त को पीड़िता के हाथ गजेंद्र का फोन लग गया तो उसने पुलिस व अपने पति तथा मां को फोन पर इस पूरे मामले की सूचना दी. पुलिस गजेंद्र के घर आई और उसे थाने ले गई. थाने से पुलिस ने पीड़िता को पति व मां के साथ भेज दिया. पीड़िता ने अपने पति को आपबीती बताई तो पीड़ित महिला अपने पति के साथ थाने में शिकायत देने के लिए पहुंच गई. महिला थाना पुलिस में पीड़िता ने थानेदार शिवचरण, बल्ली, निरंजन, भीम, बिजेंद्र, गजेंद्र और इन सभी आरोपियों के साथ मिली हुई पलवल की एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
'पीड़िता के अलग-अलग बयान': डीएसपी साकिर हुसैन ने बताया कि मामले की पूरी गहराई व बारीकी से हर एंगल से जांच की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि अभी तक प्रारंभिक जांच में नामजद थानेदार शिवचरण के खिलाफ रोल का कोई साक्ष्य सामने नहीं आए हैं. क्योंकि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत व कोर्ट के सामने दिए गए बयानों में विभिन्नता मिली है.
थानेदार शिवचरण ने की जांच: इसके अलावा, 28 अगस्त 2023 को पीड़ित महिला के पति द्वारा उसकी पत्नी की किडनैपिंग की शिकायत के आधार पर जांच थानेदार शिवचरण द्वारा की गई. शिवचरण द्वारा की गई जांच में पीड़िता और उसके पति तथा नामित आरोपी गजेंद्र निवासी गांव चंदावली को शामिल किया गया है. जिसमें पीड़ित महिला ने बयान दिया है कि वह अपनी इच्छा से आरोपित गजेंद्र के साथ रह रही थी. वहीं, 31 अगस्त को पीड़ित महिला ने चंदावली थाना पुलिस को दिए बयान में भी बताया है कि वह अपनी मर्जी से गजेंद्र के साथ रह रही थी. जिसके बाद उसका पति वहां से उसे सही सलामत अपने साथ लेकर गया था.
ये भी पढ़ें:Palwal Crime News: सचिन ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार
'पीड़िता ने बनाया लिवइन रिलेशनशिप सर्टिफिकेट': डीएसपी साकिर हुसैन ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा 28 अगस्त 2023 को अपनी मर्जी से होडल कोर्ट परिसर से बनवाए गए लिव इन रिलेशनशिप सर्टिफिकेट के आधार पर नामित आरोपी गजेंद्र के साथ रहना पाया गया है. डीएसपी ने कहा कि अभी कई पहलुओं की जांच बाकी है. प्रत्येक नामजद आरोपी की पूरी बारीकी से साइंटिफिक तरीकों से जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले में सच का खुलासा किया जाएगा.