पलवल:पुलिस की वर्दी का रौब दिखाकर लोगों को ठगने वाले फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को हथीन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानून और वर्दी का रौब दिखाकर कईं लोगों से रुपए ऐंठे हैं. उसके गैंग में 3 और लोग भी शामिल बताये जा रहे हैं जो अभी फरार हैं. आरोपी के पास से 6150 रुपए के नकली नोट (fake currency recovered) भी मिले हैं.
पुलिस को रविवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी की बुराका नहर पलवल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति है जिसके पास पुलिस की वर्दी और आईकार्ड है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रवाना की गई. मौके पर पहुंचकर नहर के पास से इस नकली इंस्पेक्टर को दबोच लिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि आरोपी हथीन की जलेब खान कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. गिरफ्तार शख्स का नाम दीन मोहम्मद है जो गांव बेन्शि जिला नूंह का रहना वाला है. इसके ऊपर कई मामले पहले से दर्ज हैं.