पलवल: बंचारी गांव होडल में बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों आरोपियों ने अपने चाचा चंद्रपाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या के चार में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया गया है. होडल सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि बंचारी गांव में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.