पलवल: जिले की अपराध शाखा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान, मेवात और बल्लभगढ़ में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. इसको पकड़ने के लिए इस आरोपी पर इनाम रखा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
पलवल पुलिस ने लूट करने वाला इनामी आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो ये भी जानें-CORONA EFFECT: झुंझुनू से लगती हरियाणा सीमा सीज, सार्वजानिक वाहनों पर लगाई रोक
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी की पहचान हो चुकी है. आरोपी का नाम आलीमेव था. अपराध शाखा पुलिस इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हावस निवासी आलीमेव राजस्थान पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम रखा हुआ था. पुलिस इस आरोपी की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर राजस्थान, मेवात और बल्लभगढ़ में लूट, चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर राजस्थान पुलिस और फिरोजपुर झिरका पुलिस को सूचित कर दिया हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी कई मामलों में अदालत से फरार चल रहा था.