पलवल: होटल संचालक से 50 हजार रुपये की रंगदारी (extortion from hotel operator in palwal) मांगने वाले आरोपी को पलवल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं. एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम पलवल के इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि प्रेम विहार निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि एनएच-19 हूडा चौक के पास हरिकृष्णा नाम से उसका ढाबा है.
दो जुलाई की रात को बिजेंद्र के पास व्हाट्सऐप पर धमकी भरा संदेश आया. बिजेंद्र ने सोचा कि उसके किसी साथी ने मजाक किया है. उसके अगले दिन तीन जुलाई की रात दो बजे के करीब फिर से मैसेज आया. जिसमें कहा गया कि अगर होटल चलाना है, तो पचास हजार रुपये प्रतिमाह की दस तारीख को भेजने होंगे. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि वो लॉरेंश बिश्नोई ग्रुप से धीरज बोल रहा है. बिजेंद्र ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर होटल संचालक से मांगी 50 हजार की रंगदारी पुलिस ने बिजेंद्र की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. जिस नंबर से बिजेंद्र को धमकी दी गई थी. उस व्हाट्सऐप के नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विष्णु कुमार बताया जो सधाया गांव, जिला छपरा, बिहार का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वो पहले पलवल में एक निजी होटल पर वेटर का काम करता था. वहां से नौकरी छोड़ने के बाद हरीकृष्णा ढाबे पर वो नौकरी की तलाश में गया.
जहां बिजेंद्र ने उसे नौकरी पर रखने के लिए मना कर दिया. इसके बाद आरोपी दिल्ली स्थित निजी होटल पर काम करने लगा. बिजेंद्र ने आरोपी को काम पर नहीं रखा जिसकी रंजिश को पूरा करने के लिए आरोपी ने बिजेंद्र के पास फोन किया और अपने आप को लॉरेंश बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताकर रंगदारी मांगी. पुलिस का कहना है कि साल 2018 में खतौली गांव जिला नारनौल स्थित शराब ठेके पर बीस हजार रुपये की लूट हुई थी. उस लूट में ये आरोपी शामिल था. पलवल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.