हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में ट्रक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया गया ट्रक भी बरामद - haryana news

पलवल में गोदाम के बाहर खड़े ट्रक की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से ट्रक को भी बरामद किया है. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

police arrested accused of truck theft in palwal

By

Published : Nov 15, 2019, 11:32 PM IST

पलवल:पलवल पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 13 नवम्बर की रात को पलवल से एक ट्रक चोरी का मामला सामने आया था.

ट्रक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार

गोदाम के बाहर खड़े ट्रक को चार चोरों ने मिलकर बड़ी आसानी से चोरी कर लिया था. रात के समय चोरों ने इस ट्रक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आपको बता दें कि 14 नवंबर को ट्रक के मालिक नवीन जैन ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

ट्रक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

चार चोरों ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम

ट्रक का नंबर एचआर-73ए-6023 है. ट्रक मालिक ने 13 नवंबर की रात को अपनी गाड़ी को गोदाम के पास खड़ा किया था. उसी रात को गोदाम के पास से चोर गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने शिकायत के मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी थी.

ये भी जाने- कौड़ियों के भाव फसल बेचने को मजबूर किसान, आखिर कौन सुनेगा पुकार? देखिए रिपोर्ट

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी को चोरी करने वाला एक आरोपी मिंडकोला-नूंह मार्ग पर मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को तुरंत पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जाहिद बताया है और वह गांव घासेड़ा (नूंह) निवासी है.

अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है. लेकिन अन्य आरोपी जो इस वारदात में शामिल थे, वे अब भी फरार है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details