पलवल:पलवल पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 13 नवम्बर की रात को पलवल से एक ट्रक चोरी का मामला सामने आया था.
ट्रक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
गोदाम के बाहर खड़े ट्रक को चार चोरों ने मिलकर बड़ी आसानी से चोरी कर लिया था. रात के समय चोरों ने इस ट्रक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आपको बता दें कि 14 नवंबर को ट्रक के मालिक नवीन जैन ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
चार चोरों ने दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
ट्रक का नंबर एचआर-73ए-6023 है. ट्रक मालिक ने 13 नवंबर की रात को अपनी गाड़ी को गोदाम के पास खड़ा किया था. उसी रात को गोदाम के पास से चोर गाड़ी को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने शिकायत के मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू कर दी थी.