पलवलः मंगलवार देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड से एक इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. शहर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के अधिकारी प्रवीण राघव ने मामले में शिकायत दी थी कि एक युवक अवैध शराब के साथ बस स्टैंड के पास खड़ा है.
पलवल में 24 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - gurugram
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनोवा गाड़ी से 24 पेटी देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया है. जिससे इस केस में पूछताछ की जा रही है.
अवैध शराब और गाड़ी बरामद
जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड रोड से एक इनोवा गाड़ी को काबू किया. इसके अलावा आरोपी से 24 पेटी देशी शराब बरामद की गई. साथ ही गाड़ी चालक कैंप कॉलोनी निवासी कुशांक को भी गिरफ्तार किया गया है.