पलवल: सयुंक्त राज्य अमेरिका आधारित गैर-लाभकारी संस्था 'वन ट्री प्लांटेड' एवं सामाजिक उद्यम 'सस्टेनेबल ग्रीन इनिशिएटिव', केबीसी संस्था के माध्यम से क्षेत्र के मिंडकोला, मढनाका ,गेलपुर कारना, महेशपुर, जोहरखेड़ा, किशोरपुर, सारोली, लालवा और रीबड गांवों के किसानों को 20 हजार फलदार पौधे बांटे गए.
इस संबंध में सिंचाई विभाग के एसई डॉ. शिवसिंह रावत ने बताया कि इन गैर-लाभकारी संस्थाओं के द्वारा पौधारोपण के साथ किसानों की आय दोगुनी करने की प्लानिंग पर काम किया जा रहा है. किसानों को अलग-अलग प्रकार के फलों के पौधे वितरित किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि किसानों को जो पौधे वितरित किए जा रहे हैं. उनमें आम, जामुन ,अमरूद ,नींबू, अनार, आंवला, पपीता के पौधे शामिल है. उनका मानना है कि फल वाले पौधे लगाने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी. उन्होंने किसानों से कम पानी वाली फसल लगाने का आह्वान किया. धान की जगह फल, सब्जी एवं बागवानी के लिए किसानों को प्ररित किया.