पलवल: रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला से 'म्हारा हरियाणा, हरा भरा हरियाणा' मुहिम का शुभारंभ किया. इस मुहिम के तहत पलवल में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सैंकड़ों की संख्या में पौधारोपण कर पौधों को राखियां बांधी.
इस मौके पर महिलाओं ने प्रण लिया कि वो आजीवन पौधों की रक्षा करेंगी और हर साल इसी तरह रक्षाबंधन पर पौधे लगाएंगी, ताकि रक्षाबंधन के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सके. इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल और उनकी पत्नी वैष्णवी पाटिल और रेंज अधिकारी अमरदीप यादव की पत्नी ज्योति यादव ने विशेष रूप से हिस्सा लिया.
रक्षाबंधन के मौके पर पौधारोपण करने वाली महिलाओं ने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल गया है. ऐसे में भीड़ भाड़ में यात्रा करके भाइयों के घर जाना खतरनाक हो सकता था, इसलिए उन्होंने अपने भाइयों को उनके घर पर जाकर राखी बांधने की बजाए पौधों को राखी बांधना बेहतर समझा है. महिलाओं ने कहा कि पौधारोपण करना हमारे आसपास के वातावरण को हरा भरा रखने में मददगार साबित होगा.