पलवल: हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब अहरवां गांव के लोगों को पीने का पानी मिलने की आस जगी है. गांव अहरवां से बहरोला तक साढे़ 8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछवाने के लिए 2.75 करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई थी. लेकिन कुछ कारणों के चलते एक साल से पाइप लाइन का कार्य रूका हुआ था, वहीं अब लंबे इंतजार के बाद खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है.
जनस्वास्थ्य विभाग को गांव अहरवां से बहरोला तक साढे़ 8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछवाने के लिए पौने तीन करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी. जिसकी सहायता से विभाग ने दो टयूब वैल लगाकर सात किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है. आठ हजार की आबादी वाले गांव अहरवां में अब शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो सकेगी.
बता दें कि एक साल से रूकी पड़ी पाइप लाइन की खुदाई का काम अब शुरू हो चुका है. खुदाई के लिए डयूटी मेजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार रोहतास और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. पाइप लाइन की खुदाई का काम हाई कोर्ट के आदेश के बाद शुरू किया गया है. कोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं कि 12 जून तक पाइप लाइन डलवाएं और पेयजल आपूर्ति शुरू करवाई जाए.