पलवल:कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए जहां किसी तरह के सामाजिक कार्यक्रम बिना किसी भीड़-भाड़ के किए जा रहे हैं. वही अधिकांश तौर पर पेट्रोल पंपो पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारी भी सरकार की गाइडलाइनों का पूरी तरह से पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वे लोगों को मास्क लगाने और हाथ को सैनिटाइज करने को लेकर जागरूक कर रहे है.
विश्व स्तर पर फैल रही कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए जहां सरकार और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. वही जिले भर में अलग-अलग पेट्रोल पंपो पर भी कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है.