पलवल: जिले में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला होडल से सामने आया है. जहां जय लाल दास बाबा नामक पेट्रोल पंप(Petrol pump) पर आठ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मारकर 60 हजार रुपए लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घायल की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल मैनेजर आकाश को फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया है.
पलवल में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को मारी गोली, 60 हजार रुपये लूटकर फरार ये भी पढ़ें:करनाल में पेट्रोल पंप पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में की थी लूट
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ की. जिसका पेट्रोल पंप के मालिक महावीर और पेट्रोल डलवाने आए एक युवक ने विरोध किया, तो बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक और पेट्रोल डलवाने आए युवक पर भी जानलेवा हमला कर दिया.
पेट्रोल पंप के मालिक महावीर और पेट्रोल डलवाने आए युवक धीरू का पलवल (Palwal) के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:टोहाना में पेट्रोल डलवाकर फरार हुआ कार चालक, कर्मचारी से भी लूटे 2 हजार