हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप के विरोध में पलवल में लोगों ने किया प्रदर्शन - हाथरस गैंगरेप विरोध प्रदर्शन पलवल

यूपी के हाथरस में हुई देश की एक बेटी के साथ दरिंदगी के विरोध में पलवल में अखिल भारतीय किसान सभा और रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया और सरकार से सीबीआई जांच की मांग की.

people protest against hathras gang rape in palwal
हाथरस गैंगरेप के विरोध में पलवल में लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 9:07 PM IST

पलवल: यूपी के हाथरस में एक बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में दोषियों को सख्त सजा देने व यूपी सरकार के व्यवहार के खिलाफ किसान संघ और रिटायर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने पलवल में प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सीआईटीयू के जिला प्रधान श्रीपाल भाटी ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार के कारनामों के खिलाफ पुरे देश में उबाल है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ जघन्य अपराध हुआ था, लेकिन बावजूद इसके पीड़िता के परिवार वालों को ही एक सप्ताह तक उनके घर में ही बंधक बना कर रखा गया. इतना ही नहीं पीड़िता के परिवार वालों को डरा धमकाकर गलत तरीके से उनका बयान लिया जा रहा है.

हाथरस गैंगरेप के विरोध में पलवल में लोगों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की के शव को पुलिस प्रशासन द्वारा आधी रात को ही जला देना कहां तक न्यायसंगत है. जबकि हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शव का अंतिम संस्कार सुबह होना चाहिए. पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस कर्मियों से गुहार लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार सुबह करने के लिए कहा, लेकिन बावजूद इसके उनकी एक नहीं सुनी गई और आधी रात के समय ही शव को जला दिया गया.

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता को भारी यातनाएं दीं. जिसके चलते इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई. इसलिए वो मांग करते है कि पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा दी जाए और इस मामले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे पीड़िता को न्याय को मिले.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की यात्रा कल हरियाणा में करेगी प्रवेश, क्या सरकार करने देगी एंट्री ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details