पलवल:जिला हेडक्वाटर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव सुजवाडी के बूढे़, विधवा व विकलांग अपनी पेंशन पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं. पेंशन पाने के लिए उन्होंने कोई ऐसा दर नहीं छोड़ा जहां वो नहीं गए हों, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है.
लोगों का सरकार व जिला प्रशासन पर आरोप है कि उन्हें पिछले करीब 6 माह से पेंशन नहीं मिल रही है. उनका कहना है कि पेंशन को लेकर वो डीसी व क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. गांव में ऐसे 55 लोग हैं जो अपनी पेंशन पाने के लिए भटक रहे हैं.
पेंशन के लिए 6 महीनों से दर-दर भटक रहे इस गांव के बुजुर्ग महिला राजवती ने बताया कि उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है. सरकार द्वारा दी जा रही इस पेंशन से ही उसके घर का चूल्हा जलता है. अब वो गांव के दूसरे लोगों से मदद मांगकर अपना गुजारा कर रही है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: PG कोर्स में दाखिला लेने के लिए एक और मौका, 25 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
गांव की पूर्व सरपंच कौशल्या ने बताया कि गांव में कुछ लोगों की पेंशन नहीं आ रही है जिस कारण पेंशनधारक काफी परेशानी झेल रहे हैं. जहां भी वो अपनी समस्या को लेकर जाते हैं वहां सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिलता है. ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनको पेंशन दी जाए.