पलवल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गया जनता कर्फ्यू के आह्वान को जिले की जनता ने पूर्ण समर्थन दिया है. जिले के लोगों ने कोरोना को देश से भगाने के लिए जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में रहे. इस दौरान शहरों से लेकर गांव तक के सड़क, बस स्टैंड सुनसान दिखाई दिए.
जनता कर्फ्यू का होडल और हथीन में पूरा असर दिखाई दिया. पलवल की जनता ने कर्फ्यू को पूरी तरह से अपनाया हुआ है. जिले में सभी जगह सुनसान दिखाई दिए. पार्क, बाजार, बस स्टैंड यहां तक की सड़कों पर भी कोई हलचल नहीं दिखाई दी.
जनता कर्फ्यू को पलवल की जनता ने दिया भरपूर समर्थन कोरोना को हराने के लिए प्रधानमंत्री के साथ साथ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक दिन पहले ही जनता कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी लोगों से देश हित में साथ देने की अपील की गई थी.
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले की जनता ने कोरोना को हराने का मन बना लिया है. लोग जनता कर्फ्यू का पूर्ण समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुकानों से लेकर रेस्टूरेंट, पार्क बंद है. उन्होंने बताया कि सड़कों पर भी लोगों की उपस्थिति न के बराबर है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोग सरकार को समर्थन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक