हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: गांव धतीर में सड़क बन गई है तालाब, ग्रामीणों पर अतिक्रमण करने का आरोप - पलवल धतीर गांव सड़क अतिक्रमण

पलवल के गांव धतीर में मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. वहीं गांव के सरपंच ने जहां लोगों पर मुख्य रास्ते पर अवैध कब्जे करने का आरोप लगाया है तो वहीं ग्रामीणों ने सरपंच और प्रशासन पर आरोप लगाया है कि सड़क को चौड़ा करने के नाम पर उनके मकानों को तोड़ा गया है और सड़क भी नहीं बनाई गई, जिस वजह गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

palwal dhateer village road condition
palwal dhateer village road condition

By

Published : Jul 13, 2020, 5:04 PM IST

पलवल: जिले में गांव हो या शहर हर जगह हालात बद से बदत्तर नजर आ रहे हैं. जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो जनता मुलभूत सुविधाओं से वंचित है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है पलवल जिले के गांव धतीर में. यहां सड़कों की ऐसी हालत है कि जरा सी बारिश में ये सड़क तालाब बन जाती है.

ग्रामीणों का सरपंच पर घरों को तुड़वाने का आरोप

धतीर गांव के ग्रामीण अजीत ने बताया कि गांव में सड़क को चौड़ा करने के लिए कई घरों को तोड़ा गया है. उन्होंने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच ने हमसे पैसे भी लिए और हमारे घर भी तुड़वाए. वहीं हमारे घरों को तो तोड़ा ही जा रहा है साथ ही सड़क का निर्माण भी नहीं किया जा रहा. थोड़ी सी बारिश में ये सड़क तालाब बन जाती है और लोगों का यहां से आना जाना मुश्किल हो जाता है. वहीं सड़कों पर पानी भरा होने से इलाके में बीमारी फैलने का भी डर रहता है.

गांव धतीर में सड़क बनी पड़ी है तालाब, ग्रामीणों पर अतिक्रमण करने का आरोप, देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि बरसात के समय में नालों का गंदा पानी भी रास्ते पर भरा रहता है. इस वजह से सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है. गलियों में रात के समय रोशनी का अभाव रहता है, ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. साथ ही अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यदि किसी भी समस्या को लेकर पार्षद, सरपंच या उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाता है तो हर समय घिसा-पिटा जवाब रहता है कि ये समस्या उनके संज्ञान में है, जल्द ही समाधान कराया जाएगा, लेकिन होता कुछ नहीं है.

लोगों ने सड़क पर किया है अवैध कब्जा- सरपंच

वहीं इस बारे में गांव के सरपंच सोहन पाल का कहना है कि गांव के मुख्य रास्ते पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं. कई बार गांव में भाईचारे से पंचायत करके लोगों से कहा गया कि रास्ते से अवैध कब्जे हटा लो, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. कब्जे के कारण रास्ता छोटा हो गया है. इसको लेकर कोर्ट में केस किया गया जहां से ग्रामीणों को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन फिर भी कब्जे नहीं हटाए गए. उसके बाद डीएम के आदेश पर पुलिस की देखरेख में अवैध कब्जे हटाए गए. जो भी आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं और जल्द ही सारे अवैध कब्जे हटाकर रोड़ को बना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही ने आतंकी पन्नू के 'रैफरैंडम-2020' को नकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details