पलवल :कोरोना वायरस के चलते लोगों का पलायन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर पैदल चले जा रहे हैं. केएमपी एक्सप्रेस वे पलवल के मेन चौक पर रविवार को हजारों संख्या में मजदूरों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसे पुलिस ने ट्रकों और बसों में बैठाकर रवाना किया.
मजदूरों में ज्यादातर लोग भिवाड़ी और दिल्ली से पैदल चलकर आ रहे हैं. लोगों की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन की भी सांसे फूली हुई है. पुलिस ने बताया की यदि ऐसे ही लोगों के आने जाने का सिलसिला चलता रहा तो पलवल में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है.
कोरोना वायरस को लेकर लोग रोजाना नेशनल हाईवे से पलवल में हजारों की संख्या में गुजर रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य कर लोगों को समझाने में लगा है. वहीं सामाजिक संस्थाएं भी दिन रात पैदल गुजर रहे लोगों को खाने और अन्य सामान मुहैया कराकर उनकी सेवा में जुटी हुई है.