पलवल: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से देश की जनता परेशान है. पिछले 10 दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. जिस वजह से आम जनता भारी परेशान है.
पेट्रोल डीजल के बढ़ता दामों को लेकर पलवल के लोगों का कहना है कि जब सुबह जागते हैं तो उनको पेट्रोल डीजल के रेट बढ़े मिलते हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इससे आम जनता की कमर टूट रही है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
इस तरह बढ़े पलवल में पेट्रोल डीजल के दाम-
- 20 मई को पलवल में पेट्रोल का भाव 91 रुपये 9 पैसा था और डीजल 84 रुपये 42 पैसे था.
- 22 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 27 पैसे और डीजल 84 रुपये 71 पैसे था.
- 24 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 44 पैसे और डीजल का भाव 84 रुपये 98 पैसे था.
- 26 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 66 पैसे था और डीजल 85 रुपये 23 पैसे था.
- 27 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 84 पैसे और डीजल का भाव 85 रुपये 52 पैसे था.
- 29 मई को पेट्रोल का भाव 91 रुपये 92 पैसे और डीजल का भाव 85 रुपये 60 पैसे रहा.