हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर पलवल में लोगों ने बांटे लड्डू - पलवल राम मंदिर खुशी

पलवल जिले में बस स्टैंड पर लोगों ने मिठाई बांटकर अयोध्या राम मंदिर आधारशिला रखे जाने की खुशी मनाई. इस दौरान लोगों ने कहा कि आज का दिन उनके लिए दिवाली के त्यौहार के समान है. वो शाम को दिये भी जलाएंगे.

people distributed laddu in palwal on ayodhya ram temple foundation stone
अयोध्या राम मंदिर आधारशिला पर पलवल में लोगों ने बांटे लड्डू

By

Published : Aug 5, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 4:18 PM IST

पलवल: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है. इस मौके पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. देशभर में लड्डू बांटे जा रहे हैं, खुशियां मनाई जा रही हैं, पटाखे चलाए जा रही हैं. अयोध्या में रखी गई आधारशिला की खुशी का माहौल पलवल जिले में भी देखा जा रहा है.

लोगों ने मिठाई बांट जाहिर की खुशी

पलवल जिले के लोग आज के दिन को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं. लोग एक दूसरे को लड्डू और मिठाईयां देकर बधाई दे रहे हैं. पलवल जिले में बस अड्डा एसोसिएशन ने पटाके चलकर जय श्री राम के जयकारे लगाए गए. साथ ही पूरे बाजार में मिठाईयां बांटी गई.

अयोध्या राम मंदिर आधारशिला पर पलवल में लोगों ने बांटे लड्डू

पलवल बस अड्डा एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि आज का दिन उनके लिए बेहद ही खुशी का दिन है. क्योंकि आज अयोध्या नगरी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि की नींव रखी गई है. जिसकी खुशी में आज उनके द्वारा बस स्टैंड और मार्केट में पटाखे चलाकर दिवाली मनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:-राम मंदिर का भूमिपूजन आज, रेवाड़ी में व्यापारी दीए जलाकर मनाएंगे दिवाली

लोग शाम को मनाएंगे दिवाली

उन्होंने कहा कि आज इसी खुशी में वो शाम को अपने अपने घरों में दिये भी जलाएंगे. उन लोगों के लिए आज का दिन दिवाली के त्यौहार के समान है. इसलिए वो लोग आज इस के दिन को दिवाली के तौहार की तरह मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उनका करीब 500 साल पुराना सपना साकार हुआ है. जिसके चलते उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details