पलवल: आर्य नगर और मोती कॉलोनी एक तरफ नाले गंदगी से भरे हुए हैं. वही दूसरी तरफ नालों में से निकाली गई गंदगी नालों के किनारे डाली हुई है. जो बारिश होने पर वापस नालों में भी चली जाती है. लोगों का कहना है कि नालों की सफाई नहीं होवन के कारण बरसात होने पर नाले का पानी घरों में भर जाता है और तमाम रास्ते बंद हो जाते हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है.
वहीं जब आर्य नगर, मोती कॉलोनी में फैली गंदगी के बारे में वार्ड पार्षद मोहित गोयल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लगातार बरसात होने के कारण नालों में से निकाली गई गंदगी को उठाया नहीं जा सका है. जल्द ही गंदगी को उठा लिया जाएगा. पार्षद ने बताया कि नाले जनस्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आते हैं. जिनमें सफाई का काम नगर परिषद द्वारा कराया जाता है. लेकिन नालों की सफाई के लिए टेंडर समय पर नहीं होने के कारण इनकी सफाई नहीं कराई जा सकी है.