हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतदान प्रक्रिया में महिलाएं सक्रिय रूप से निभा रही हैं भगीदारी- सुधांशु पांडे - पलवल में पंचायत चुनाव

हरियाणा निर्वाचन आयोग के कमिश्नर और पर्यवेक्षक सुधांशु पांडे (Election Commission Commissioner in Palwal) मंगलवार को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे. पलवल के कई गांवों का दौरा करने के बाद सुधांशु पांडे ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Election Commission Commissioner Sudhanshu Pandey
Election Commission Commissioner Sudhanshu Pandey

By

Published : Nov 22, 2022, 7:42 PM IST

पलवल: निर्वाचन आयोग के कमिश्नर (यू.टी.) एवं पर्यवेक्षक सुधांशु पांडे (Election Observer Sudhanshu Pandey) ने मंगलवार को गांव बामनीखेडा, औरंगाबाद, मित्रोल समेत कई गांवों में पंचायती राज आम चुनाव के तहत जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के पदों हेतू मतदान केंद्रों पर चल रही पोलिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से की जा रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

निर्वाचन आयोग के कमिश्नर (यू.टी.) एवं पर्यवेक्षक सुधांशु पांडे (Election Commission Commissioner in Palwal) ने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. मतगणना की प्रक्रिया दो हिस्सों में विभाजित की गई है. आज के मतदान की वोटिंग मशीन मतदान खत्म होने के बाद जमा हो जाएंगी और 25 को पंच-सरपंच के मतदान पूर्ण होने के पश्चात ही उनकी मतगणना कर दी जाएगी. दोनों गतिविधियां समय पर सुचारू रूप से पूरी की जा सकेंगी.

सुधांशु पांडे ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुईं हैं. मतदान करने के लिए युवा, बुजुर्गों तथा विशेषकर महिलाओं में जोश देखने को मिल रहा है. महिलाएं मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से अपनी भगीदारी निभा रही हैं. लोग सुबह से ही अपने घरों से वोट डालने के लिए निकले हैं. मतदाता जागरूक हैं और वह अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. पोलिंग स्टेशनों पर भारी पुलिब बल तैनात किया गया है. हर जगह पोलिंग बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि दोपहर साढ़े 5 बजे तक करीब 71.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है. डेमोक्रेसी ग्रासरूट लेवल तक ले जाने का यह एक अच्छा तरीका है. इससे लोगों का सशक्तिकरण होता है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने से पता चलता है कि उनमें अपने आप को गवर्न करने की रूचि है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव तीसरा चरण: 4 जिलों में जिला परिषद के लिए 72.4 प्रतिशत हुआ मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details