पलवल:लॉकडाउन की वजह से देश में लाखों मजदूर और दिहाड़ी पर काम करने वाले लोगों के लिए खाने का संकट आ गया है. उनके पास ना तो काम है और ना ही घर में खाना. जिसकी वजह से वो लोग अपने घरों की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं. वो भूखे प्यासे ही सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता पैदल नाप रहे हैं.
ऐसे में पलवल प्रशासन की ओर से शहर से पैदल होकर गुजर रहे लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया गया है. होडल में एसडीएम अमरदीप सिंह के आदेश पर होडल में ऐसे पैदल चल रहे लोगों को मुफ्त में खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं. खास बात ये है कि प्रशासन की मदद के लिए आम जन भी सामने आए हैं.
कई महिलाएं दिन रात प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बना रही हैं, ताकि पैदल चर रहे ये मजदूर भूखे ना रह सके. होडल में बिना किसी लालच के काम कर रही रामा देवी ने बताया कि होडल में 24 घंटे खाना बनाया जा रहा है. वो भी दिन रात लगकर लोगों के लिए खाना तैयार कर रही है, ताकि पैदल चल रहे लोग भूखे ना रह सके.