पलवल:पलवल में केजीपी एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जाहल्का गांव के नजदीक एक्सप्रेस वे पर एक वोल्वो बस पलट गई है. इस हादसे में करीब 12-15 व्यक्तियों को चोटें आई हैं. जिनमें से 6 लोगों को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. घायल यात्री फरीदाबाद, बल्लभगढ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं.
जिला पलवल थाना चान्दहट प्रभारी वेदपाल ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली गांव जल्हाका के निकट डबल डेकर बस पलट गई है. सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं एंबुलेंस के जरिये घायलों को फरीदाबाद और बल्लभगढ के अस्पतालों में पहुंचाया गया. बस में करीब 40 सवारियां थी और आधे से ज्यादा सवारियां घायल थी. गंभीर तौर पर घायल 15 यात्रियों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. 6 लोगों को दिल्ली के सफरदर जंग अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक बस पलटने से उसमें सवार कुछ यात्री शीसे तोड़कर बाहर निकले. वहीं मौके पर पहुंचे गांव वालों की मदद से घायलों को निकाल कर एबुंलेंस से फरीदाबाद बीके अस्पताल पहुंचाया. गंभीर तौर पर घायल कई व्यक्ति सडक़ पर बेहोशी की अवस्था में पडे हुए थे. घायलों में बच्चे और महिला भी शामिल हैं. घायलों में कुछ व्यक्ति बिहार और कुछ यूपी के हरदोई और आसपास के जिलों के थे.