पलवलः जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर फाटक के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई. पुलिस जांच अधिकारी एएसआई चंद्रपाल ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर ने उन्हें जानकारी दी कि पलवल के रसूलपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया. जहां उनकी हालत को गंभीर रूप देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
मध्य प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे मृतक
लेकिन अस्पताल ले जाते समय एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके दूसरे साथी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के गांव चंदपुरा के रहने वाले इमरात कुशवाहा और यूपी के मथुरा जिले के रामनगर के रहने वाले राकेश के रुप में हुई है. इमरात कुशवाहा की उम्र 39 साल और राकेश की उम्र 35 साल बताई जा रही है.