पलवल: हरियाणा के पलवल जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जिले के एनएच-19 पर छपरोला मोड़ पर ट्रैक्टर और कैंटर की टक्कर (Palwal Tractor And Canter Road Accident) हुई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत (Road Accident three People Died) हो गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.
दरअसल पलवल के गांव पृथला निवासी लोकेश ने बताया कि उनका गांव में कैला देवी के नाम से भट्टा है. उनके भट्टे पर लेबर के कुछ लोग काम करते हैं. रविवार की रात को उसकी बहन की शादी थी उसमें लेबर के आदमी भी काम कर रहे थे. शादी समारोह का कार्यक्रम एक निजी बैंक्वेट हॉल में था. सोमवार सुबह बैंक्वेट हॉल से सामान को ट्रैक्टर के जरिए घर लाया जा रहा था. भट्टों पर काम करने वाले चालक प्रहलाद, मुंशी इंद्रपाल और चौकीदार रिषि तीनों ट्रैक्टर में सामान लादकर घर के लिए जा रहे थे. बैंक्वेट हाल से कुछ दूरी पर तीनों ट्रैक्टर को लेकर हाईवे पर चढ रहे थे. तभी गलत साईड से एक कैंटर आया और ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. कैंटर की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पर बैठे तीनों लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए.
घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया गया. जहां घायल प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया गया और मुंशी इंद्रपाल व चौकीदार रिषि की हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही रास्ते में दोनों ने दम तोड दिया.