पलवल:जिले में कोरोना मरीज की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि गैलेक्सी हॉस्पिटल में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.32 वर्षीय मृतक बल्लभगढ़ का रहने वाला था.
मिली जानकारी के मुताबिक मरीज को पलवल के निजी हॉस्पिटल गैलेक्सी में उपचार के लिए लाया गया था. जिसकी बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई.
कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. कोरोना के कारण हुई मौत के बाद मृतक के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. कोरोना पॉजिटिव की मौत की खबर सुनने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए.
पलवल जिला अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर लोकवीर ने बताया कि मृतक बल्लभगढ़ का रहने वाला था. जिसकी उम्र मात्र 32 वर्ष थी. जिसे पलवल हुडा सेक्टर-2 स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में कोविड-19 संबंधी बीमारी के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.