हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम लौटी बैरंग - पलवल होडल नगर परिषद न्यूज़

पलवल में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध के चलते नगर परिषद अधिकारियों को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा.

Palwal The city council team went back to remove encroachment
पलवल होडल अतिक्रमण दुकानदार विरोध

By

Published : Mar 25, 2021, 4:07 PM IST

पलवल: जिले में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम को दुकानदारों ने वापस लौटा दिया. बताया जा रहा है कि होडल के पुराना जीटी रोड पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. दुकानदारों ने रोड पर करीब 50-50 फीट जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है.

इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन दुकानदार नगर परिषद के अधिकारियों से उलझ गए. दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया. जिसके चलते नगर परिषद के अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.

पलवल में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम लौटी बैरंग

नगर परिषद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण के चलते रोड पर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्योंकि इस अतिक्रमण की वजह से रोड पर हर समय जाम लगा रहता है. उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा इसकी बार-बार शिकायत की जा रही थी.

ये भी पढ़ें:अंबाला: नगर परिषद के 42 कर्मचारियों को विज ने दिए पे-रोल सर्टिफिकेट, कर्मचारियों ने जताया आभार

नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने के लिए अपने कर्मचारियों और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे उनका चालान किया जा रहा था.

लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया. नगर परिषद अधिकारी का कहना है कि इस बारे में जिला उपायुक्त को लिखित में शिकायत भेजेंगे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके इस अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details