पलवल:पलवल शुगर मिल (palwal sugar mill) इन दिनों बार-बार ब्रेकडाउन (breakdowns in palwal sugar mill) का शिकार हो रही है. जिससे शुगर मिल का काम कई घंटों तक ठप्प रहता है. जिसके चलते गन्ना किसानों के साथ-साथ मिल को भी लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. बार-बार लग रहे ब्रेकडाउन को लेकर मिल महानिदेशक सुमन ने शनिवार को चीफ इंजीनियर सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में ब्रेकडाउन को लेकर चर्चा की गई और ब्रेकडाउन ना लगे इसको लेकर जरूरी तैयारियों को करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ ही मिल के अंदर किसानों की समस्या को लेकर भी अधिकारियों को सुझाव दिए. इसके अलावा गन्ना सेंटरों पर ट्रांसपोर्ट की समस्या को लेकर उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि गन्ना उठाने के लिए ट्रांसपोर्ट में आ रही इस समस्या को दूर कर दिया गया है और भविष्य में इस तरह की कोई समस्या नहीं होगी.