पलवल: पलवल शुगर मिल पिराई सत्र साल 2019-2020 के शुभारंभ के दो दिन बाद ही बंद हो गई. जिसके चलते गन्ना उत्पादक किसानों में रोष है. किसानों ने शनिवार को मिल में जमकर हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शनिवार शाम तक मिल चालू नहीं कि तो हजारों की संख्या में किसान गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से नेशनल हाई-वे नंबर 19 को जाम कर देंगे.
मंत्री बनवारी लाल ने किया था मिल का उद्घाटन
गौरतलब है कि पलवल शुगर मिल का शुभारंभ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने 12 दिसंबर को किया था. किसान नेता देशराज चौहान ने कहा कि पलवल शुगर मिल की क्षमता को बढ़ाने के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला मिल में किया जा रहा है.
उद्घाटन के दूसरे ही दिन बंद हुई पलवल शुगर मिल, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, जानिए किसान कैसे करवा पाएंगे पंजीकरण
उद्घाटन के दूसरे ही दिन हुई मिल बंद
ऐसा पहली बार हुआ है कि मिल के शुभारंभ के दूसरे दिन ही मिल बंद कर दी गई. शुगर मिल बंद होने के कारण गन्ना उत्पादक किसान परेशान हैं. मिल बंद होने की खबर से किसानों में भारी रोष है. उन्होंने बताया कि मिल बंद होने से गन्ना काटने वाली लेबर अपने घर वापिस जा रही है. जिसके चलते किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
'मिल के बगैर चले ही मंत्री ने किया उद्घाटन'
किसान प्रहलाद ने बताया शुगर मिल के बगैर चले ही सहकारिता मंत्री ने शुभारंभ कर दिया. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मिल चली नहीं तो उद्घाटन किस बात का किया गया. मिल की क्षमता बढ़ाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
'मिल तकनीकी खराबी के चलते की गई थी बंद'
शुगर मिल के एमडी जितेंद्र गर्ग ने बताया कि उद्घाटन के बाद मिल शुरू हो चुकी थी. बारिश होने की वजह से बगाश्त गीली हो गई थी जिसकी वजह से बॉयलर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से मिल बंद करनी पड़ी. मिल में आई तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है.