पलवल:चीन सीमा के पास असम के जोरहाट से सोमवार को अरूणाचल के लिए उडान भरने वाले इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का एएन-32 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट आशीष तंवर शहीद हो गया. आशीष 18 मई को छुट्टी बिताकर डयूटी पर जोरहाट गए थे. आशीष अपने माता-पिता का अकेला बेटा था.
एएन 32 एयरक्राफ्ट ने सोमवार 12 बजकर 25 मिनट पर असम स्थित जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी. इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 और सी-130 के स्पेशल ऑपरेशन से क्रैश विमान का मलवा ढूंढ लिया है.