हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल के खेडली गांव में सरपंच ने ग्रामीणों में बांटा मास्क - coronavirus news palwal

कोरोना का खतरे को देखते हुए पलवल के गांव खेडली जीता में सरपंच की ओर से निःशुक्ल मास्क बांटे गए और ग्रामीणों तो कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया गया.

Palwal Sarpanch distributed masks among villagers
Palwal Sarpanch distributed masks among villagers

By

Published : Mar 23, 2020, 11:31 AM IST

पलवलःकोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए ग्राम पंचायत खेडली जीता की तरफ से ग्रामवासियों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए. इसके साथ ही गांव में आने वाले लोगों को भी मास्क लगाकर गांव के अंदर आने और मास्क लगाकर गांव से बाहर जाने के बारे में जागरूक किया गया.

कोरोना से लड़ाई में सहयोग करें पंचायतें- सरपंच

गांव खेडली जीता के सरपंच लिखीराम सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे हमारे देश में भी पैर पसार रहा है और महामारी का रूप ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के प्रति सजग हैं. उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री कोरोना के खिलाफ लडाई लड़ रहे है तो ग्राम पंचायतें भी इसमें अपना सहयोग प्रदान करें.

पलवलः सरपंच ने ग्रामीणों में बांटा मास्क

गांव में लोगों को किया जा रहा जागरुक

ग्राम पंचायत खेडली जीता में ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए हैं, साथ ही लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया है कि सावधानी से ही कोरोना के वायरस को हराया जा सकता है.

गांव के लोगों से अपील की गई है कि गांव से बाहर नौकरी पर जाते समय मास्क का प्रयोग करें, इसके साथ गांव में सब्जी और फल बेचने वाले और अन्य लोगों को भी गांव के मुख्य द्वार पर रोककर उनके हाथ सेनिटाईजर से साफ कराने और उन्हें मास्क लगाने के बाद गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

खेडली जीत गांव के सरपंच ने जिले की दूसरी ग्राम पंचायतों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी पंचायतें एकजुट होकर ऐसा कार्य करें, ताकि गांवों में कोरोना वायरस ना फैले.

ये भी पढ़ेंः-सिरसा: छात्रों ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details