हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद, वाहनों पर भी ब्रेक लगाने की मांग

कोरोना की रोकथान के लिए जहां एक तरफ हरियाणा में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं.

palwal-resentment-is-being-seen-among-shopkeepers-due-to-lockdown
पलवल:लॉकडाउन को लेकर दुकानदारों में देखी जा रही नाराजगी

By

Published : May 22, 2021, 3:39 PM IST

पलवल:जिले में लॉकडाउन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन केवल दुकानदारों के लिए लगाया गया है. जबकि किसी अन्य के लिए लॉकडाउन का कोई प्रभाव नहीं है.

दुकानदारों का कहना है कि सड़कों पर भारी संख्या में वाहन चल रहे हैं. वाहन चालकों से यह तक नहीं पूछा जा रहा है कि आखिर वह कहां जा रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक सड़क वाहनों से भरी रहती है. लेकिन अगर दुकानदार दुकान खोले तो लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाता है.

पलवल में लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद, वाहनों पर भी ब्रेक लगाने की मांग

दुकानदारों का कहना है कि हमें भी अपने परिवार को पालना है. दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन देना है. दुकान का किराया देना है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का बयान, 'प्यास लगने पर कुआं खोदती है सरकार'

जिला पुलिस कप्तान दीपक गहलावत ने कहा कि बाजार में इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि दुकानदार पीछे से दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की ये फैक्ट्री कोविड सेंटर्स के लिए बना रही है गत्ते का बेड, महज 700 रुपये आता है खर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details