हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में विद्युत निगम ने बढ़ाया पावर कट का समय, आमजन बेहाल - लोग परेशान बिजली गुल

जिले में बिजली विभाग ने बिजली कट के समय में फेरबदल कर दिया है. जिसके इस भीषण गर्मी में लोगों को समय पर बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है.

palwal power department increase power cut timing
पलवल में विद्युत निगम ने बढ़ाया पावर कट का समय

By

Published : Jun 19, 2020, 7:13 PM IST

पलवल:जिले के गावों में बिजली का संकट गहरा गया है. जिस वजह से जिले की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि लोगों को इस भीषण गर्मी में समय पर बिजली नहीं मिलने की वजह से यह परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों के गर्मी की वजह से पसीने छूट रहे हैं और बिजली विभाग लोगों की कोई सुनाई नहीं कर रहा है.

जब इस बारे में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल से बात कि, तो उन्होंने बताया कि इस समय विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश पर बिजली के समय में फेरबदल किया गया है. लोगों को बिजली दिन के 2 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दी जाएगी.

वहीं कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे से सुबह 10 बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली दी रही है. जिस वजह से लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. कार्यकारी अभियंता ने भी माना कि लोग इस भीषण गर्मी में समय पर बिजली नहीं मिलने की वजह से परेशान है, लेकिन जो शेड्यूल बदला गया है यह उच्च अधिकारियों के आदेश पर बदला गया है. जिस वजह से लोगों को कई जगह पर दिन के समय बिजली नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़िए:शराब घोटाला: गुजरात और पंजाब राज्यों की मदद ले रही है एसआईटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details