हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल पुलिस ने अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

पलवल पुलिस ने अवैध तरीके से शराब का कारोबार, खनन और सट्टा लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Nov 12, 2020, 10:18 PM IST

palwal police takes strict action against those who do illegal business
पलवल पुलिस ने अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई

पलवल: जिले की हसनपुर थाना पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए अवैध शराब, जुआ और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन करने वाले दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं और जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हसनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में जो भी अवैध शराब का कारोबार, जुआ और अवैध खनन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान के तहत सट्टा लगाने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 5 हजार रुपए बरामद किए गए है.

यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे कुछ लोगों पर कार्रवाई की है. जिस दौरान दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इलाके में किसी भी तरह के अवैध धंधे नहीं करने दिए जाएंगे और जो भी इन गतिविधियों ने संलिप्त पाया गया. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हसनपुर थाना प्रभारी ने कहा कि इसके लिए वो और उनकी टीम पूरी तरह से सतर्क है और जगह-जगह पर पुलिस के नाके लगा दिए गए हैं, ताकि इस तरह के काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: त्योहारों के मद्देनजर बम डिस्पोजल टीम के साथ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details