हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बेचा जा रहा था यूपी का गेहूं, पलवल पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को किया जब्त - गेहूं से भरे चार ट्रैक्टर जब्त पलवल

मंगलवार को पलवल पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को होडल से पकड़ा है. जिसमें लगभग 440 क्विंटल गेहूं भरा हुआ है. पुलिस ने चारों ट्रैक्टरों को जब्त कर ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

palwal police seized four tractors from up haryana border
palwal police seized four tractors from up haryana border

By

Published : Apr 28, 2020, 6:13 PM IST

पलवल: प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि हरियाणा की मंडियों में दूसरे राज्यों का अनाज नहीं खरीदा जाएगा और ना ही दूसरे राज्यों का अनाज हरियाणा में आने दिया जाएगा. जिसको लेकर यूपी और हरियाणा की लगती सभी सीमाओं पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं. ताकि यूपी का अनाज पलवल में नहीं आ सके. लेकिन उसके बाद भी लगातार यूपी का अनाज हरियाणा में आ रहा है और मंडियों में बेचा जा रहा है.

मंगलवार को पलवल पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को होडल से पकड़ा है. जिसमें लगभग 440 क्विंटल गेहूं भरा हुआ है. ये गेहूं हरियाणा के अनाज मंडियों में बेचने के लिए लाए जा रह थे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें काबू कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.

यूपी से लाए जा रहे गेहूं से भरे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

इस संबंध में होडल थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान चार ट्रैक्टर पकड़ा गया है. सभी ट्रैक्टर यूपी से अनाज लेकर हरियाणा के होडल मंडी आ रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर तीन ट्रैक्टर चालकों को भी पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है.

उन्होंने बताया कि पलवल पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यूपी के अनाज को हरियाणा में किसी भी सूरत में नहीं आना दिया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी मंडियों में यूपी के अनाज की खरीद पर रोक लगा दी है. जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा-यूपी के सभी सीमाओं पर पुलिस नाके लगा दिए हैं. उसके बाद भी पलवल में यूपी के अनाज का आवक रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

खरखौदा:सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने दिल्ली जाने वाले एक दर्जन रास्तों को किया बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details