पलवल: प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि हरियाणा की मंडियों में दूसरे राज्यों का अनाज नहीं खरीदा जाएगा और ना ही दूसरे राज्यों का अनाज हरियाणा में आने दिया जाएगा. जिसको लेकर यूपी और हरियाणा की लगती सभी सीमाओं पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं. ताकि यूपी का अनाज पलवल में नहीं आ सके. लेकिन उसके बाद भी लगातार यूपी का अनाज हरियाणा में आ रहा है और मंडियों में बेचा जा रहा है.
मंगलवार को पलवल पुलिस ने चार ट्रैक्टरों को होडल से पकड़ा है. जिसमें लगभग 440 क्विंटल गेहूं भरा हुआ है. ये गेहूं हरियाणा के अनाज मंडियों में बेचने के लिए लाए जा रह थे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें काबू कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
इस संबंध में होडल थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान चार ट्रैक्टर पकड़ा गया है. सभी ट्रैक्टर यूपी से अनाज लेकर हरियाणा के होडल मंडी आ रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर तीन ट्रैक्टर चालकों को भी पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है.