पलवल: पुलिस ने धारा 144 को सख्ती से लागू किया है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जिले में धारा 144 लगाई गई है ताकि लोग कहीं पर भी एकत्रित न हो सकें और इस बीमारी से सावधानियां बरती जा सके. इसी को लेकर पुलिस ने शहर में सभी सब्जी की रेहड़ियों को, फल की रेहड़ियों को और गन्ने की जूस मशीनों को बंद करा दिया है. रेहड़ियों पर ही भीड़भाड़ दिखाई दे रही थी.
रेहड़ियों को हटाया गया
पुलिस ने शहर में लगी रेहड़ियों को और भीड़भाड़ वाली जगहों को खाली कराया गया. होडल थाना प्रभारी ने बताया कि उनको जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि कहीं पर भी भीड़भाड़ इकट्ठी न होने दें. शहर में लगी रेहड़ियों को हटवाएं. जिले में धारा 144 लगी हुई है. जिला प्रशासन की ओर से मिले आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने शहर में लगी सब्जी, फल, गन्ने के जूस की रेहड़ियों को और भीड़भाड़ वाली जगह को खाली कराया ताकि लोग कहीं पर एकत्रित नही हों और धारा 144 का पालन करें.