पलवल: मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के दौरान सोफ्ता मोड़ पर पुलिस और किसानों के बीच हुए टकराव के मामले में गदपुरी थाने में करीब दो हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने धारा 307, 323 और 186 सहित कई अन्य धाराओं में अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने ये मामला गदपुरी थाना के एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने अभी तक ना तो किसी किसान को हिरासत में लिया है और ना ही किसी किसान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर परेड पलवल के केएमपी चौक से शुरू होकर दिल्ली की तरफ बढ़ रही थी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने रोका
नेशनल हाईवे नंबर-19 पर गांव सोफ्ता चौक पर पुलिस के द्वारा किसानों की परेड को रोका गया. दरअसल, यहां से कुछ ही दूरी पर फरीदाबाद की सीमा आरंभ हो जाती है और फरीदाबाद पुलिस के द्वारा किसानों की परेड को अनुमति नहीं दी गई थी. जिसको लेकर पलवल और फरीदाबाद पुलिस के साथ किसानों की झड़प हुई और पुलिस के द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया.
ट्रैक्टर परेड में हिंसा करने वाले दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज इस दौरान दोनों तरफ से कई किसान व कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. जिसके बाद हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस के द्वारा कुछ किसानों की भी गिरफ्तारी की गई, लेकिन बाद में किसानों को छोड़ दिया गया. अब पलवल पुलिस के द्वारा करीब 2000 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि इस मुकदमे में किसी भी किसान का नाम शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : क्राइम ब्रांच करेगी जांच, सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
पलवल जिला पुलिस कप्तान दीपक गहलावत ने बताया के किसानों के पास आगे जाने के लिए परमिशन नहीं थी. ऐसे में जब पुलिस ने किसानों को आगे जाने से रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के साथ झड़प करनी शुरू कर दी और पुलिस पर किसानों ने ट्रेक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किए गए. जिसे देखते हुए आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया.
उन्होंने किसानों से अपील की है कि आगे वह इस तरह की हिंसा ना करें. फिलहाल पुलिस ने किसानों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचानें सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में गहनता से जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने रोका