पलवलः लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के साथ-साथ जिला पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए पलवल में आज पुलिस चेकिंग अभियान चलाया गया और गाड़ियों की तलाशी ली गई.
चुनाव से पहले पलवल पुलिस अलर्ट, जगह-जगह चलाए गए चेकिंग अभियान
हरियाणा में आम चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह नाके लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. ये अभियान 12 मई तक जारी रहेगा.
चेकिंग करते पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी मनोज खटाना ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है.
चुनाव आयोग के हिदायतनुसार प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंनें बताया कि चेकिंग के दौरान वाहनों को रोककर जांच की जा रही है कि कहीं अवैध शराब और भारी मात्रा में नकदी तो नहीं ले जाई जा रही है.