पलवल: जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के बाद अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले को पिछले लंबे समय से चालान काट रही थी तो अब पलवल पुलिस रात के समय भी शादी-समारोह में जाकर जाकर कोविड़-19 के नियमों की जांच कर रही है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है.
आपको बता दें कि कोरोना अपने तीसरे चरण में फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बात करें पलवल जिले की तो पलवल जिला कोरोना के हॉट स्पॉट माने जाने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद के नजदीक आता है. जहां लोग नौकरियों के लिए जिले से बाहर आते-जाते है और हाल ही में शुरू हुए शादीयों के सीजन से बैक्वंट हॉलों में लोगों की बढ़ती सख्या और आवागमन से कोरोना का खतरा और बढ़ जाता जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.
कोविड-19 के नियमानुसार बैक्वंट हाल, होटलों में आयोजित शादी-समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नही हो सकते तो वहीं फॉर्म हाऊसों में आयोजित कार्यकमों में 100 लोगों का शामिल हो सकते है. वहीं सभी लोगों के मुंह पर मास्क होना चाहिए, एंट्री गेट पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल होना चाहिए. बीती रात पलवल पुलिस ने आधा दर्जन होटल, बैक्वंट हाल और फार्म हाऊसों में जाकर कोविड-19 के नियमों की जांच की. कई जगहों पर लोग बिना मास्क और शोसल डिस्टेंसिंग के दिखाई दिये और पलवल पुलिस की एंट्री को देखकर उनके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें:पलवल में मास्क न पहनने वालों के पुलिस ने काटे चालान
भवनकुंड चौकी इंचार्ज एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कोविड़-19 के बढ़ते मामलों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दिन के समय तो बैगर मास्क चलने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं तो वहीं रात के समय विवाह स्थलों पर जाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.