हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर करमन बॉर्डर पर पलवल पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा-करमन बॉर्डर पर पलवल पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. ताकि कोई भी अवैध हथियार इत्यादी लेकर दिल्ली में प्रवेश ना कर सके.

palwal police checking campaign on karman border on Republic Day
गणतंत्र दिवस को लेकर करमन बॉर्डर पर पलवल पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 25, 2021, 7:15 PM IST

पलवल: हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस नेशनल हाईवे -19 से दिल्ली की तरफ गुजरने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है. ताकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण ढंग से मने और कोई अप्रीय घटना घटित ना हो. पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर पलवल पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर पुलिस द्वारा आगरा से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ताकि कोई अवैध हथियार या कोई दूसरी अवैध सामग्री नहीं ले जा सके.

गणतंत्र दिवस को लेकर करमन बॉर्डर पर पलवल पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस मुस्तैद

इस संबंध में पुलिस प्रभारी सुरेंद्र राठी का कहना है कि वो पुलिस बल के साथ हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर सभी वाहनों की चेकिंग करवा रहे हैं. ताकि कोई व्यक्ति अवैध हथियार या कोई दूसरी सामग्री दिल्ली नहीं ले जा सके. क्योंकि दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. उसको लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के बॉर्डर से नहीं गुजरने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ऐसे निकलेगी किसानों की ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड, हरियाणा से जाएंगे 1 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर

गौरतलब है कि 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. जिसे दिल्ली पुलिस द्वारा हरी झंडी भी दिखा दी गई है. उसको लेकर हरियाणा पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस दिल्ली में जाने वाले प्रत्येक वाहनों की चेकिंग कर रही है. ताकि किसान आंदोलन की आड़ में कोई अप्रीय घटना ना घटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details