पलवल: जिले में पुलिस बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का चालान काट रही है. पुलिस हर उस व्यक्ति का 500 रुपये का चालान कर रही है जो बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहा है. पुलिस अब तक 5 लाख 76 हजार रुपये के चालान काट चुकी है और पुलिस का ये अभियान लगातार जारी है.
होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि वो सरकार और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. पुलिस जगह-जगह पर नाका लगाकर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान काट रही है.
बिना मास्क वालों से पुलिस ने वसूले चालान के 5 लाख 76 हजार रुपये, देखें वीडियो इलियास ने जानकारी दी कि उन्होंने 1 महीने में 1152 लोगों के चालान काटे हैं और 5 लाख 76 हजार रुपये की रिकवरी की गई है. उन्होंने बताया कि जो लोग कार चलाते समय, बाइक चलाते समय मास्क नहीं लगाते ये चालान ऐसे लोगों के काटे जा रहे हैं.
यहां तक कि जो दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकान पर बैठता है. उनके भी चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है. जो लोग मास्क नहीं लगाते और जिन लोगों के चालान काटे जाते हैं वो ऐसे लोगों को अपनी तरफ से मास्क भी वितरित करते हैं. ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: आइसोलेट किए गए पांच कोरोना मरीज गायब, पुलिस को दी शिकायत