पलवल:अगर आप सेहत को दुरुस्त करने के लिए पनीर खा रहे हैं तो वह आपकी सेहत को बेहतर करने की बजाय खराब कर सकता है. मेवात से बड़ी मात्रा में नकली पनीर की सप्लाई फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में की जा रही है. ऐसे ही पनीर की एक गाड़ी को सदर थाना पुलिस ने पकड़ा है. गाड़ी में मौजूद करीब 1500 किलो पनीर (fake paneer in palwal) पुलिस ने कब्जे में लिया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पनीर सैंपल भरवा जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.
हथीन-मेवात क्षेत्र से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियों में बिना दूध के पनीर बनाकर धड़ल्ले से पलवल, फरीदाबाद, और दिल्ली एनसीआर के शहरों में सप्लाई किया जा रहा है. पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किए जाने के बावजूद ये धंधा आज भी जारी है. जिसका खुलासा सीएम फलाइंग की टीम ने छापेमारी कर किया था. अब सदर थाना पुलिस ने नकली पनीर के शक में करीब 1500 किलो पनीर से भरी एक पिकअप गाड़ी गांव दुर्गापुर के निकट काबू की है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पनीर का सैंपल भरवा चंडीगढ़ भिजवा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य डॉक्टर सचिन शर्मा ने बताया कि पनीर का सैंपल भरकर चंडीगढ़ लेब में जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर इस पनीर में सब्सटेंडर्ड की कमी पाई गई तो भारी जुर्माना और अगर यह पनीर अनसेफ पाया गया तो इसमें सजा का भी प्रावधान है.