पलवल: हसनपुर थाना पुलिस ने राशन डिपो पर गरीबों को बांटा जाने वाला अनाज पकड़ा है. पुलिस ने होडल हसनपुर रोड पर स्थित गांव रामगढ़ के पास बाबा आटा बनाने वाली मील से गरीबों के हक का अनाज पकड़ा. पुलिस ने अनाज की 770 बोरियों को बरामद किया है.
हसनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जो राशन डिपो पर गरीब लोगों को बांटा जाता है वो अनाज होडल हसनपुर रोड पर गांव रामगढ़ के पास बाबा आटा मील में उतर रहा है.
पुलिस मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो देखा कि एक ट्रक और कैंटर मिल के अंदर बोरियों से भरे हुए खड़े हुए हैं. जिसमें सरकारी अनाज की बोरियां भरी हुई थी.
पलवल पुलिस ने पकड़ी अनाज की 770 बोरियां, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-पलवल में दहेज के लिए 22 वर्षीय विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज
इन गाड़ियों के चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि वो इन अनाज की बोरियों को हैफेड के गोदाम से लेकर आए हैं और ये किसी गांव में डिपो पर जाना था, लेकिन उनको बोला गया कि इसको बाबा आटा लेकर जाना है.
उन्होंने बताया कि मौके से एक ट्रक चालक जिसका नाम शाहरुख है उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जा सके. पुलिस ये पता लगाएगी कि कौन-कौन लोग और अधिकारी इस मामले में शामिल हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढे़ं-पलवल में दहेज के लिए 22 वर्षीय विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, केस दर्ज