पलवल: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 35 साल के व्यक्ति की हत्या करने वाले दो आरोपियों की धरपकड़ की है. पुलिस ने आरोपियों की ये गिरफ्तारी दो दिन के भीतर की है.
गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल ये मामला जिले के एमवीएन विश्वविद्यालय के सामने का है जहां एक 35 साल का सतेंद्र बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. मृतक संतेद्र अपने मैनेजर से मिलकर वापस घर जा रहा था. तभी चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए थे.
दो दिन के भीतर दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो दो दिन के भीतर हुई गिरफ्तारी
इस वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह हाईवे जाम कर दिया था. ग्रामीण आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर हाईवे को खुलवाया. पुलिस ने मृतक के भाई के शिकायत पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
ये भी जाने- रेवाड़ी का अनोखा शमशान घाट, यहां घूमने और व्यायाम करने आते हैं लोग
मृतक के परिजनों का कहना है कि सतेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी. पुलिस ने मृतक सतेंद्र के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या के आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने भरसक प्रयास किया. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.
तीन आरोपी फरार
पुलिस ने सतेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया. आखिरकार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी तीन आरोपी फरार है.