पलवल: जिले के हथीन में पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से 15 लाख की रंगदारी मांगने (extortion from cloth merchant in Palwal) के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल हथीन में कपड़े के थोक विक्रेता लाला हरचंदी मल व बृजमोहन नाम से एक कपड़े की बड़ी दुकान है. शनिवार को दुकान संचालक पवन के बेटे शुभम के व्हाट्सएप पर आरोपियों ने उनके खाते में 15 लाख रुपये डालने का मैसेज भेजा. साथ ही रुपये नहीं डालने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पीड़ित शुभम ने इस मामले की शिकायत हथीन थाने में दी. जिस पर हथीन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कप्तान ने मामले की जांच वाहन चोरी निरोधक दस्ता टीम को सौंपी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच का सहारा लेकर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले को सुलझा दिया. पुलिस ने इस मामले में रुपडाका निवासी राहुल व अरबाज को जरारी से गांव से पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में रंगदारी मांगने की बात कबूल की है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हेरोइन तस्करी में था शामिल