हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल पुलिस के हत्थे चढ़ा बावरिया गैंग का ईनामी बदमाश - पलवल बावरिया गैंग लूटेरा गिरफ्तार

पलवल एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टॉफ की टीम ने बावरिया गैंग के एक लूटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

Palwal police arrested the robber of Bavaria gang
पलवल पुलिस के हत्थे चढ़ा बावरिया गैंग का लूटेरा

By

Published : Jul 24, 2020, 5:11 PM IST

पलवल:एंटी व्हीकल थेफ्ट ( एवीटी ) स्टॉफ टीम ने बावरिया गैंग के एक लूटेरे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी गैंग के साथ मिलकर केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर वाहनों को पंचर कर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था.

आरोपी पर पलवल पुलिस द्वारा पांच हजार का ईनाम रखा गया था. पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि पिछले छह-सात महीने से केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर लूट की कुछ वारदातें सामने आ रही थी. जिसको लेकर एक टीम गठित की गई.

पलवल पुलिस के हत्थे चढ़ा बावरिया गैंग का लूटेरा

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

उन्होंने बताया कि आरोपी को नाकाबंदी के दौरान स्कूटी के साथ काबू किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा, 2 कारतूस को बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी और उसकी गैंग आसपास के क्षेत्र में 40 से 50 वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी के गैंग के साथियों का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details