हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: जानलेवा हमला कर लूट करने वाला पांचवा आरोपी गिरफ्तार - palwal life threatening attack

पलवल में रात के समय एक व्यक्ति के हाथ-पैर तोड़कर भेड़-बकरियों को लूटने वाले पांचवे आरोपी को मुंड़कटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया.

palwal police arrested accused
palwal police arrested accused

By

Published : Mar 13, 2021, 10:37 PM IST

पलवल: हाथ-पैर तोडक़र भेड़-बकरियों को लूटकर ले जाने वाले पांचवे आरोपी को मुंड़कटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी के चार साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पलवल: अपहरण कर युवती से रेप मामले में आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड

पलवल मुंड़कटी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जानलेवा हमला कर लूटपाट करने वाला आरोपी गांव बंचारी में मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जयवीर गांव बंचारी बताया.

जानलेवा हमला कर लूट करने वाला पांचवा आरोपी को पलवल पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:हफ्ता नहीं देने पर पलवल में किन्नरों पर हमला, CCTV में कैद वारदात

पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर जुलाई वर्ष 2020 में गांव निवासी अमर सिंह पर लाठी-डंडा से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और लगभग 40 भेड़-बकरियों को लूटकर ले गए.

जिस संबंध में पीड़ित अमर सिंह की शिकायत पर गत 19 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. आरोपी के चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी जसवीर को शनिवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details