पलवल: झगड़े की रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी के कुछ साथी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तार को लेकर पुलिस के प्रयास जारी हैं.
इस बारे में जांच अधिकारी राजबीर सिंह का कहना है कि 18 सिंतबर को गांव रतीपुर निवासी चंद्रकांत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 सिंतबर को वो अपने भाई नीरज के साथ गांव में अपनी वेल्डिंग की दुकान पर बैठी थी. उनका कहना है कि उनके गांव के ही रहने वाले हरी नाम के व्यक्ति से उनकी पहले से ही रंजिश चल रही है.
उनका कहना है कि हरि उनके प्लॉट से मिट्टी निकालकर अपने प्लॉट में डाल रहा था. जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो प्लाट पर पहले से ही मौजूद गांव निवासी हर्ष, दीपक, रोहित, गौरव और पूनम ने मिलकर उन पर और उनके भाई नीरज पर लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर और फावड़े से हमला कर दिया.