हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार, इस तरह युवक को कर रहे थे ब्लैकमेल - पलवल हनी ट्रैप मामला

पलवल में पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला व उसके पति के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने महिला और उसके पति को अदालत में पेश किया और जांच शुरू कर दी है.

palwal honeytrap two arrest
palwal honeytrap two arrest

By

Published : Apr 13, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:36 PM IST

पलवल:होडल थाना पुलिस ने श्याम कॉलोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर एक महिला व उसके पति के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी महिला से 2 लाख 90 हजार रुपये और एक गाड़ी बरामद की है. पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम कॉलोनी निवासी एक युवक के बयान पर एक महिला व उसके पति के खिलाफ पैसे ऐंठने का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि यूपी के कोसी की रहने वाली महिला श्याम कॉलोनी निवासी युवक को अपने जाल में फंसाकर लगातार उससे पैसे ऐंठ रही थी. जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो महिला ने उसके खिलाफ थाने में दुष्कर्म की शिकायत दी.

हनी ट्रैप के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार, इस तरह युवक को कर रहे थे ब्लैकमेल

शिकायत के बाद राजीनामा करने के एवज में श्याम कॉलोनी वासी से 5 लाख रुपये की मांग की. श्याम कॉलोनी निवासी युवक ने इसकी शिकायत होडल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने टीम गठित करके युवक को महिला के पास पैसे लेकर भेजा तो महिला ने पैसे ले लिए. जैसे ही महिला ने युवक से पैसे पकड़े तो पुलिस ने मौके पर ही महिला और उसके पति को दबोच लिया और थाने लेकर आई.

ये भी पढ़ें:शाहाबाद में 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोप

पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि श्याम कॉलोनी निवासी युवक से महिला के साथ 8 साल से संबंध चल रहे थे. पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया और जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details