पलवल: हसनपुर थाना पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो गरीब लोगों के हक पर कई सालों से डाका डाल रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपी सरकार द्वारा गरीबों के लिए दिए जाने वाले राशन को बेच दिया करते थे. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने 9 जून को हसनपुर स्थित एक आटा मील से 770 अनाज के कट्टों से भरा एक ट्रक पकड़ा था. मौके से ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ के दौरान पूरे मामला का खुलासा हुआ.
ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि ये अनाज डिपो पर गरीबों को बांटने के लिए लेकर जाना था. लेकिन इसको अधिकारियों ने आटा मील में भेजने के लिए कहा था. ट्रक चालक से जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक अहलावत ने एसआईटी टीम गठित करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने आज फूड सप्लाई विभाग के एएफएसओ सुरेश पांचाल और ठेकेदार दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को अदालत पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि इनसे करोड़ों के घोटाले के बारे और जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें:नूंह में BDPO अमित कुमार को भेजा गया जेल, करोड़ों का घपला करने के हैं आरोप